नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस, दोनों पार्टियां ही हर मोर्चे पर खुद को मजबूत करने और लोगों को अपने साथ जोड़ने की जुगत में लगी हुई हैं। अगर बात महाराष्ट्र की करें, तो आज एक तरफ यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी भी आज यहां रैलियां करेंगे। इसके अलावा हरियाणा में आज भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।
महाराष्ट्र में पीएम मोदी करेंगे दो रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर कहा, ''महाराष्ट्र में कल प्रचार करूंगा। जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। राजग हमारे युवा और दूरदर्शी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के अधार पर लोगों के बीच जा रहा है। हम राज्य की सेवा करने के लिए पांच और साल मांगेंगे।''