आज महाराष्ट्र में गरजेंगे PM मोदी और राहुल गांधी, हरियाणा में भाजपा जारी करेगी घोषणा पत्र

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस, दोनों पार्टियां ही हर मोर्चे पर खुद को मजबूत करने और लोगों को अपने साथ जोड़ने की जुगत में लगी हुई हैं। अगर बात महाराष्ट्र की करें, तो आज एक तरफ यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों को संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी भी आज यहां रैलियां करेंगे। इसके अलावा हरियाणा में आज भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।


 


महाराष्ट्र में पीएम मोदी करेंगे दो रैलियां


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर कहा, ''महाराष्ट्र में कल प्रचार करूंगा। जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। राजग हमारे युवा और दूरदर्शी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के अधार पर लोगों के बीच जा रहा है। हम राज्य की सेवा करने के लिए पांच और साल मांगेंगे।''


Popular posts
गरीबों तबके लोगो की हालत देखकर सूर्यवंशी फाउंडेशन के अलावा क्षेत्रीय संस्था क्षेत्र के लोगों को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रही है। इस मुशिकल समय में सूर्यवंशी फाउण्डेशन दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में महामारी व आर्थिक तंगी जूझ रहे लोगों की मदद कर रही है। फाउण्डेशन ने करावल नगर, शिव विहार मंगोलपुरी व संतनगर, बुराड़ी व अशोक नगर, भजनपुरा, खजूरी, सोनिया विहार में खाने-पीने का सामान घर घर मुहैया करा रही है । जिसमें संस्था के संस्थापक ऋषिपाल के आलवा श्री ओमप्रकाश पिण्डौरा, कालीचरन नेता जी सुभाष , उदयवीर सिंह, राजेश तौमर, श्री हरी सिंह चैहान, पुरुषोत्तम, नरेश,ओमप्रकाश राणा, रविन्द्र सूर्यप्रताप सिंह, रमेश सूर्यवंशी, बिजेन्द्र सिंह, क्षत्रपाल सिंह, डाॅ. नवीन सूर्या आदि ने लोगों मदद की और लोगों को इस मुश्किल की घड़ी में राशन के तौर पर आटा, चावल, दाल आन्य सामान आदि प्रदान की और सूर्यवंशी फाउण्डेशन के पदाधिकारी कोविड-19 के संबंध में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस महामारी व देशबंदी के दौर में संस्था सरकार व लोगों के साथ मिलकर कार्य करेगी और सभी समाजिक संस्थाओं को देश में लोगों की मदद करने के लिए आगे आकर राहत कार्य करना चाहिए
नई टीम भी अस्पताल में रहेगी
सूर्यवंशी फाउण्डेशन ने निभाया मानव धर्म लाॅकडाउन में परेशान लोगों को बांटी राशन सामग्री
फरीदाबाद में मिला कोरोना वायरस का पहला मामला, स्पेन से लौटी महिला हुई संक्रमित
Image
  स्वप्न देखना कितना सहज-सुखद होता है, पर उसे साकार करने में कितना पित्ता-पानी एक करना पड़ता है।