अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में एक छात्र ओपीडी में सर्दी जुकाम की शिकायत लेकर पहुंचा। चीन से आए छात्र के खून सैंपल एम्स की ओर से ऑल इंडिया वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे भेजे गए है। एम्स प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए ऐहतियातन यह कदम उठाना पड़ा।
एम्स ऋषिकेश में न्यू रोहतक रोड करोल बाग दिल्ली निवासी एक 11 वर्षीय छात्र को उसके परिवार वाले ओपीडी में दिखाने को लाए। छात्र सेलाकुई में एक इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रह रहा है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश थपलियाल ने बताया कि चिकित्सकों ने जब उससे सर्दी जुकाम होने के साथ अन्य जानकारी ली तो परिवार वालों ने बताया कि उसके पिता डाउजोंग गार्डंस जेंजिंग चीन में नौकरी करते हैं।