सूक्तियां - हरिवंश राय बच्चन की सूक्तियां और सुभाषित ('दशद्वार' से 'सोपान' तक) प्रस्तुति-डॉ. विभा गुप्ता

"गद्य कवीनां निकष वदन्ति'। हरिवंश राय बच्चन का गद्य अत्यन्त प्रभावकारी है। उनकी अपनी मौलिक विशेषता है। बच्चन जी के गद्य की रचना, वचन-प्रवीणता, वर्णन, समाख्यान आदि मार्मिक हैं। इनके गद्य में शब्द, उनकी वर्णव्यवस्था-संयोजना, प्रत्यय-उपसर्गीय नवरचना-शैली सायास नहीं हैं, साथ ही शब्दों, मुहावरों, सूक्तियों, सुभाषितों आदि के प्रयोग अनायास ही हुए हैं।


    हरिवंशराय बच्चन ने अपनी सम्पूर्ण आत्मकथा चार खण्डों में लिखी है--


    खंड-१ क्या भूलूँ क्या याद करूँ (१९६९ ई.)


    खंड-२ नीड़ का निर्माण फिर (सन् १९७० ई.)


    खंड-३ बसेरे से दूर (सन् १९७७ ई.)


    खंड-४ 'दशद्वार' से 'सोपान' तक


    (सन् १९५६ ई. से १९८५ ई. तक)


    इनकी आत्मकथा के गद्य सूक्तियों और सुभाषितों से भरे पड़े हैं। मैंने केवल 'दशद्वार' से 'सोपान' तक की सूक्तियों और सुभाषितों का वर्णन प्रस्तुत किया है। इनके प्रयोग से बच्चन जी की आत्मकथा में रवानगी के साथ-साथ आकर्षण, प्रभावकता और रोचकता स्वयमेव आ गई है। वैसे भी बच्चन जी की वर्णन-शैली अत्यन्त मोहक है। आत्मकथा का कोई खण्ड प्रारम्भ करने के बाद उसे पूर्णतया समाप्त करने की प्रबल इच्छा स्वयं जाग्रत हो जाती है। आत्म-कथा के चौथे खण्ड 'दशद्वार' से 'सोपान' तक में अभिव्यक्त रोचक कथन- सूक्तियाँ, सुभाषितों आदि- (निम्नलिखित हैं)-


Popular posts
गरीबों तबके लोगो की हालत देखकर सूर्यवंशी फाउंडेशन के अलावा क्षेत्रीय संस्था क्षेत्र के लोगों को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रही है। इस मुशिकल समय में सूर्यवंशी फाउण्डेशन दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में महामारी व आर्थिक तंगी जूझ रहे लोगों की मदद कर रही है। फाउण्डेशन ने करावल नगर, शिव विहार मंगोलपुरी व संतनगर, बुराड़ी व अशोक नगर, भजनपुरा, खजूरी, सोनिया विहार में खाने-पीने का सामान घर घर मुहैया करा रही है । जिसमें संस्था के संस्थापक ऋषिपाल के आलवा श्री ओमप्रकाश पिण्डौरा, कालीचरन नेता जी सुभाष , उदयवीर सिंह, राजेश तौमर, श्री हरी सिंह चैहान, पुरुषोत्तम, नरेश,ओमप्रकाश राणा, रविन्द्र सूर्यप्रताप सिंह, रमेश सूर्यवंशी, बिजेन्द्र सिंह, क्षत्रपाल सिंह, डाॅ. नवीन सूर्या आदि ने लोगों मदद की और लोगों को इस मुश्किल की घड़ी में राशन के तौर पर आटा, चावल, दाल आन्य सामान आदि प्रदान की और सूर्यवंशी फाउण्डेशन के पदाधिकारी कोविड-19 के संबंध में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस महामारी व देशबंदी के दौर में संस्था सरकार व लोगों के साथ मिलकर कार्य करेगी और सभी समाजिक संस्थाओं को देश में लोगों की मदद करने के लिए आगे आकर राहत कार्य करना चाहिए
नई टीम भी अस्पताल में रहेगी
सूर्यवंशी फाउण्डेशन ने निभाया मानव धर्म लाॅकडाउन में परेशान लोगों को बांटी राशन सामग्री
फरीदाबाद में मिला कोरोना वायरस का पहला मामला, स्पेन से लौटी महिला हुई संक्रमित
Image
  स्वप्न देखना कितना सहज-सुखद होता है, पर उसे साकार करने में कितना पित्ता-पानी एक करना पड़ता है।